विश्नोई से लेकर ग्रीन तक! IPL 2026 के ऑक्शन में CSK इन खिलाड़ियों को हर हाल में टीम में करना चाहेगी शामिल
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होना है. इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स कैमरून ग्रीन से लेकर रवि विश्नोई तक कई खिलाड़ियों को अपने टारगेट पर रखेगी.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा बदलाव करते हुए रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया. इसके अलावा रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया.
अब अबू धाबी में 16 दिसंबर को होने वाले इस ऑक्शन में टीम अपनी कमियों को दूर करने के लिए कुछ खास खिलाड़ियों पर जोर देगी. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें CSK हर कीमत पर अपनी टीम में चाहेगी.
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे बड़े सितारे हो सकते हैं. वे तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं. CSK को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मध्यक्रम में स्थिरता लाए और गेंदबाजी में भी योगदान दे.
रवि बिश्नोई
जडेजा के जाने के बाद CSK के स्पिन अटैक में बड़ा खालीपन आ गया है. रवि बिश्नोई मध्य ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चेपॉक की पिच पर स्पिनरों का दबदबा रहता है और बिश्नोई की तेज रफ्तार वाली लेग-स्पिन पार्टनरशिप तोड़ने में माहिर है. वे किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ आक्रमक भी हैं.
राहुल चाहर
अगर बिश्नोई महंगे हो जाते हैं तो राहुल चाहर एक अच्छा बैकअप प्लान हो सकते हैं. वे IPL में अनुभवी हैं और पावरप्ले से मध्य ओवरों तक नियंत्रित गेंदबाजी करते हैं. CSK को एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो रन रोक सके और जरूरत पड़ने पर विकेट भी ले.
मथीशा पथिराना
CSK ने पथिराना को रिलीज किया था लेकिन उनकी स्लिंग एक्शन और डेथ ओवरों में यॉर्कर फेंकने की काबिलियत अनोखी है. टीम उन्हें कम कीमत पर वापस लाने की कोशिश करेगी. पथिराना CSK के माहौल को अच्छे से जानते हैं और डेथ बॉलिंग की समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं.
लियम लिविंगस्टोन
इंग्लिश ऑलराउंडर लिविंगस्टोन बल्ले से बड़े शॉट खेल सकते हैं और लेग-स्पिन भी करते हैं. CSK के निचले मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए वे परफेक्ट हैं. चेपॉक की धीमी पिच पर उनकी पार्ट-टाइम स्पिन उपयोगी होगी.
डेविड मिलर
डेविड मिलर अनुभवी फिनिशर हैं. वे शांत दिमाग से मैच खत्म करने में माहिर हैं. CSK को आखिरी ओवरों में स्थिरता चाहिए और मिलर की बाएं हाथ की बल्लेबाजी टीम को संतुलन देगी.
जेराल्ड कोएट्जी
अगर पथिराना नहीं मिले तो दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी एक मजबूत विकल्प हैं. उनकी रफ्तार और आक्रमकता पावरप्ले और डेथ दोनों में विकेट दिला सकती है. CSK को तेज गेंदबाजी में ताकत चाहिए और कोएट्जी फ्लैट पिचों पर भी प्रभावी साबित हो सकते हैं.