IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, IPL में दूसरी बार किया यह कारनामा
आईपीएल के इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने तूफान मचाया है. चेन्नई के खिलाफ 49वें मैच में अपनी फिरकी से चहल ने हैट्रिक ले ली. इ

IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोंरी.
चहल ने CSK की पारी के अंतिम ओवर में दीपक हुड्डा, अंशुल कंभोज, और नूर अहमद को लगातार आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत CSK की टीम 190 रनों पर सिमट गई.
शुरुआती चुनौतियां और शानदार वापसी
मैच के शुरुआती स्पेल में चहल कुछ महंगे साबित हुए. CSK के सैम करन ने उनकी गेंदों पर लेग साइड पर शानदार शॉट्स खेले और उन्हें क्लीन बोल्ड किया. डेवाल्ड ब्रेविस ने भी चहल की गेंद पर छक्का जड़कर CSK की पारी को गति दी. हालांकि, PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरी 12 गेंदों के लिए चहल को फिर से गेंद सौंपी. यह रणनीति एमएस धोनी को काउंटर करने के लिए थी, जिन्होंने हाल ही में कलाई के स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी दिखाई थी. धोनी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चहल को लॉन्ग-ऑन पर आउट करने का प्रयास किया, लेकिन चहल की चतुराई भारी पड़ी.
इसी सीजन में एक मैच में 4 विकेट भी झटके
आईपीएल के इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने तूफान मचाया है. चेन्नई के खिलाफ 49वें मैच में अपनी फिरकी से चहल ने हैट्रिक ले ली. इससे पहले भी यूजी ने इसी सीजन में एक मैच में 4 विकेट लिए थे.