IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 300 बनाएगी कोलकाता की टीम! रिंकू सिंह ने अपने बयान से मचाई सनसनी
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डन में होने वाले मुकाबले से पहले केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का दावा है कि कोई भी टीम आईपीएल में 300 का स्कोर बना सकती है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाला मुकाबला चर्चा में है, और इसकी वजह है KKR के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का सनसनीखेज बयान. रिंकू ने दावा किया है कि उनकी टीम पंजाब के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती है.
यह बयान उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया, जिसमें उन्होंने IPL के बदलते ट्रेंड और अपनी बल्लेबाजी की तैयारियों पर भी खुलकर बात की. बता दें कि कोलकाता के लिए पंजाब के खिलाफ मुकाबला एक तरह से कोर या मरो जैसा है और वे इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे.
रिंकू सिंह का सनसनीखेज दावा
रिंकू सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "IPL अब उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां 300 रन का स्कोर बनाना भी मुमकिन है. पिछले सीजन में पंजाब ने 262 रन का लक्ष्य हासिल किया था. इस बार सभी टीमें बहुत मजबूत हैं, और कोई भी टीम 300 रन बना सकती है." रिंकू का यह बयान KKR के आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण और पंजाब के खिलाफ उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि KKR की बल्लेबाजी लाइनअप, जिसमें सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और वे खुद शामिल हैं, किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की काबिलियत रखती है. खासकर ईडन गार्डन्स की सपाट पिच पर 300 रन का स्कोर कोई आश्चर्य नहीं होगा.
रिंकू की फिनिशर की भूमिका
रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी और फिनिशर की भूमिका पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मैं आमतौर पर नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करता हूं. मैंने उत्तर प्रदेश और IPL में यही भूमिका निभाई है, इसलिए मुझे इसकी आदत है. फिटनेस मेरे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि IPL में 14 मैच खेलने होते हैं. मैं अपने शरीर का ख्याल रखता हूं और रिकवरी पर ध्यान देता हूं."
रिंकू ने यह भी बताया कि वे एमएस धोनी से अक्सर सलाह लेते हैं. उन्होंने कहा, "माही भाई मुझसे कहते हैं कि शांत रहो और मैच की स्थिति के हिसाब से खेलो. जब आप शांत रहते हैं, तो सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है."
और पढ़ें
- ट्राई सीरीज में भारत-अफ्रीका और श्रीलंका की होगी जोरदार भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
- IPL 2025: चेन्नई का ये खिलाड़ी बनेगा अगला क्रिस गेल, अनिल कुंबले ने की बड़ी भविष्यवाणी
- IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई को मिली हार, तो अपना आपा खो बैठे सुरेश रैना, बोले- 'इसमें धोनी की गलती...'