IPL 2025: कोहली ने किया विराट 'कारनामा' आईपीएल में खास कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
IPL 2025: विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में अर्धशतक लगाया. इसी के साथ कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हुए कोहली ने सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर (50+ स्कोर) बनाने वाले खिलाड़ी बनकर नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह उपलब्धि उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 20 अप्रैल को नए चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हासिल की.
इस मुकाबले में कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने आईपीएल करियर का 67वां 50+ स्कोर दर्ज किया. इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 66 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं. वॉर्नर इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. बता दें कि इस मुकाबले में बेंगलुरु मे 7 विकेट से जीत दर्ज की और इस सीजन का पांचवां मुकाबला अपने नाम किया.
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसी पारी के साथ वे आईपीएल में सबसे अधिक 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड वॉर्नर के नाम पर दर्ज था और उन्होंने 66 बार ये कारनामा किया है. अब कोहली ने 67 बार ऐसा करके इस लिस्ट में खुद को पहले नंबर पहुंचा दिया है.
टी-20 क्रिकेट में खास कारनामा
सिर्फ आईपीएल ही नहीं, टी20 क्रिकेट में भी कोहली ने एक और बड़ा कारनामा किया है. वे दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 बार पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर में हासिल की थी. अब उन्होंने इस आंकड़े में और इज़ाफा कर लिया है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली – 67
- डेविड वॉर्नर – 66
- शिखर धवन – 53
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
- डेविड वॉर्नर – 108
- विराट कोहली – 100
- क्रिस गेल – 99
और पढ़ें
- IPL 2025 PBKS vs RCB: बेंगलुरु का 'बदलापुर', पंजाब को उन्हीं के घर में 7 विकेट से हराकर हिसाब किया बराबर
- IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह के ऑउट होने के बाद विराट कोहली ने जोश में गंवाया होश! यंग प्लेयर को आक्रामक अंदाज में दी विदाई
- IPL 2025, MI vs CSK Live Score Update: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरु, रचिन रविंद्र-शेख रशीद क्रीज पर उतरे