IPL 2025, PBKS vs RCB: श्रेयस अय्यर हुए ऑउट तो विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 में मुल्लांपुर में खेले जा रहे मैच के दौरान पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को रोमारियो शेफर्ड ने ऑउट किया. इसके बाद विराट कोहली अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को टक्कर दी. इस मैच में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने फैंस का दिल जीत लिया. जैसे ही श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा, विराट कोहली का जश्न मनाने का अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मैच के आठवें ओवर में आरसीबी के ऑलराउंडर रोमारीयो शेफर्ड ने श्रेयस अय्यर को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. शेफर्ड को इस मुकाबले में लियम लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. जैसे ही शेफर्ड ने अय्यर को पवेलियन भेजा, विराट कोहली खुशी से झूम उठे और दौड़कर शेफर्ड से गले मिले. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.
कैसे गिरा अय्यर का विकेट?
राजत पाटीदार ने शेफर्ड को गेंद थमाई और अय्यर ने ऑन साइड में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगकर हवा में चली गई. फील्ड पर तैनात क्रुणाल पांड्या ने लंबी दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ा और अय्यर की पारी पर ब्रेक लगा दिया. अय्यर 10 गेंदों पर 6 बनाकर ऑउट हो गए.
क्रुणाल पांड्या की शानदार फील्डिंग
क्रुणाल पांड्या का इस मुकाबले में प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा. उन्होंने न सिर्फ श्रेयस अय्यर का कैच पकड़ा बल्कि इससे पहले दोनों ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और प्रियंश आर्या के विकेट भी चटकाए. उनकी फुर्तीली फील्डिंग और सटीक कैचिंग ने पंजाब की शुरुआत बिगाड़ दी.
फैंस को भाया कोहली का जश्न
विराट कोहली हमेशा से अपने जुनूनी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अय्यर के आउट होने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था. उन्होंने बच्चे की तरह खुशी मनाई और शेफर्ड को गले लगाकर अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं. फैंस ने भी कोहली के इस रिएक्शन को खूब पसंद किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया.
और पढ़ें
- IPL 2025: मुंबई-चेन्नई मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
- IPL 2025, RR vs LSG: जसप्रीत बुमराह जैसी सोच! लखनऊ को राजस्थान के खिलाफ फेमस जीत दिलाने के बाद आवेश ने खोला सबसे बड़ा राज
- IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर ही जीता सभी का दिल, इंग्लिश खिलाड़ी ने बता दिया भारत का अगला युवराज सिंह