IPL 2026

IPL 2025, PBKS vs RCB: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर में बीच मैदान पर हुई लड़ाई! दोनों खिलाड़ियों में तीखी नोकझोक, देखें वीडियो

IPL 2025, PBKS vs RCB: मुल्लांपुर में खेले गए पंजाब के खिलाफ मुकाबले में बेंगलुरु ने जीत हासिल की. हालांकि, इस मुकाबले में जीत के बाद कोहली जश्न मनते हुए दिखाई दिए और इससे श्रेयस अय्यर नाराज दिखाई दिए.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

IPL 2025, PBKS vs RCB: रविवार को आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर शानदार जीत दर्ज की. हालांकि मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

RCB की जीत के बाद विराट कोहली मैदान पर काफी जोश में नजर आए. उन्होंने टीम इंडिया के अपने साथी श्रेयस अय्यर की ओर देखकर एक मज़ाकिया अंदाज में जश्न मनाया. माना जा रहा है कि कोहली का यह जश्न अय्यर को चिढ़ाने के मकसद से था. हालांकि अय्यर इस मजाक से खुश नहीं दिखे.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर में हुई बहस

जब दोनों खिलाड़ी हैंडशेक के लिए आमने-सामने आए, तो अय्यर के चेहरे पर नाराजगी साफ नजर आ रही थी. कोहली ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की, लेकिन अय्यर गंभीर बने रहे और दोनों के बीच कुछ तीखे शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ.

यह पहली बार नहीं था जब कोहली मैच में जोश में दिखे. पंजाब की पारी के दौरान जब नेहाल वढेरा रन आउट हुए, तो कोहली ने उन्हें आक्रामक तरीके से मैदान से बाहर भेजा. वहीं, मैच के दौरान उन्होंने हरप्रीत ब्रार से पंजाबी में मजाक करते हुए कहा, "तेरा कोच मेरे को पता है."

RCB की शानदार जीत

मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए और देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर टीम को 157 रन का लक्ष्य 7 विकेट से पार करा दिया. पडिक्कल ने 35 गेंदों में 61 रन की तेज़ पारी खेली. गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लेकर पंजाब की पारी को सीमित रखा.

पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में RCB

इस जीत के साथ RCB ने अपने सभी बाहर के मैचों में जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. टीम अब 8 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में शामिल हो गई है. हालांकि, टीम अब तक अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का खाता नहीं खोल सकी है.