IPL 2025: मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई को झटका, एमएस धोनी हुए चोटिल! क्या गायकवाड़ की तरह माही भी होंगे बाहर?
IPL 2025, MS Dhoni Injury: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी ने कमाल का खेल दिखाया लेकिन अब उनके ऊपर चोटिल होने का खतरा मंडरा रहा है. धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया है, जो उनके लिए चिंता का विषय है.
IPL 2025, MS Dhoni Injury: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए एक चिंता का विषय सामने आया है. टीम के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज, एमएस धोनी, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए हैं. धोनी की चोट का असर उनके आगामी मुकाबले पर भी पड़ सकता है, खासकर जब CSK को अगले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ना है.
धोनी के इस चोटिल होने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि उन्हें गायकवाड़ के बाहर होने के बाद अब धोनी की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. 14 अप्रैल, 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने एक शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद कुछ परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया था, जो उनकी चोट की गंभीरता को दर्शाता है.
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी का कमाल
धोनी का प्रदर्शन उस दिन काबिले तारीफ था. उन्होंने न सिर्फ विकेटकीपिंग में कमाल किया, बल्कि बल्ले से भी 26 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर अंतिम पांच ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर CSK को जीत दिलाई. हालांकि, बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद धोनी को खेल के दौरान कुछ असुविधा महसूस हुई. खासतौर पर रन आउट के बाद जब उन्होंने खुद को संतुलित करने की कोशिश की तब उनकी हालत काफी खराब दिखी.
धोनी की चोट की स्थिति
मैच के बाद धोनी को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाते हुए लंगड़ाते हुए देखा गया. उन्हें खिलाड़ी के रूप में "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवार्ड मिलने के दौरान भी असहज दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक और वीडियो में धोनी को टीम होटल में लंगड़ाते हुए देखा गया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोई घुटने का ब्रेस या कोई अन्य सहायक उपकरण नहीं पहना था.
यह कोई नई बात नहीं है कि धोनी पिछले कुछ सालों से अपनी घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन इस बार, धोनी की असहजता पहले से ज्यादा नजर आई, और इसने फैंस को चिंतित कर दिया है.
और पढ़ें
- IPL 2025: एमएस धोनी के गजब के रन ऑउट को CSK के पूर्व खिलाड़ी ने बताया तुक्का, बोले- 'इसमें कोई कमाल नहीं...'
- भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
- विनोद कांबली की मदद के लिए आगे आए सुनील गावस्कर, हर महीने देंगे इतने रुपए