IPL 2025: प्लेऑफ में भी बेंगलुरु के लिए नहीं खेल पाएंगे हेजलवुड और टिम डेविड! जितेश शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2025: जोश हेजलवुड और टिम डेविड अब तक चोट से वापसी नहीं कर सके हैं. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में टॉस के दौरान जितेश शर्मा ने बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि प्लेऑफ के मुकाबलों में दोनों खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इस मुकाबले में प्रशंसकों को दो बड़े खिलाड़ियों, जोश हेजलवुड और टिम डेविड की कमी खल रही है क्योंकि दोनों खिलाड़ी चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं. 

बता दें कि हेजलवुड ने इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, इसके बाद वे चोटिल हो गए और अब तक वापसी नहीं कर सके हैं. हालांकि, प्लेऑफ के मुकाबलों में उनकी वापसी की उम्मीद है.

चोट के कारण बाहर हुए हेजलवुड और डेविड

जोश हेजलवुड और टिम डेविड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के अहम खिलाड़ी हैं. हेजलवुड अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं डेविड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ी चोट के चलते लखनऊ के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके. टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया ताकि वे पूरी तरह ठीक होकर अगले मुकाबलों में वापसी कर सकें.

जितेश शर्मा ने संभाली कप्तानी

इस मैच में रजत पाटीदार की अनुपस्थिति में जितेश शर्मा ने एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है. जितेश ने टॉस के दौरान बताया कि हेजलवुड और डेविड की चोट गंभीर नहीं है और दोनों खिलाड़ी जल्द ही पूरी तरह फिट होकर अगले मैचों में वापसी करेंगे. जितेश ने यह भी कहा कि टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी रणनीति तैयार की है और वे लखनऊ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.

अगले मैच में वापसी की उम्मीद

जितेश शर्मा के बयान से प्रशंसकों को राहत मिली है कि जोश हेजलवुड और टिम डेविड अगले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम और मजबूत होगी. प्रशंसक अब अगले मुकाबले में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को एक्शन में देखने के लिए उत्साहित हैं.

India Daily