IPL 2025, KKR vs PBKS: कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी? मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, पढ़ें ये रिपोर्ट
IPL 2025, KKR vs PBKS: कोलकाता और पंजाब की टीम आज ईडन गार्डन में भिड़ने वाली हैं. ऐसे में अगर दोनों टीमों के आईपीएल के इतिहास में नजर डालें तो कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखें तो पंजाब इस मुकाबले में बाजी मार सकती है.
IPL 2025, KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि KKR को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की सख्त जरूरत है, वहीं PBKS अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी.
ऐसे में ईडन गार्डन में हमें एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों टीमों को जीत की बहुत ही अधिक जरूरत है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले में कौन बाजी मार सकता है.
दोनों टीमों का इस सीजन प्रदर्शन
KKR के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है. 8 मैचों में केवल 3 जीत के साथ वे पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं. तो वहीं पंजाब किंग्स इस सीजन में शानदार फॉर्म में है. 8 मैचों में 5 जीत के साथ वे पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं. हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 विकेट से हार के बावजूद, PBKS ने इस सीजन में कई शानदार प्रदर्शन किए हैं.
प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर
कोलकाता के इन खिलाड़ियों पर नजर
वरूण चक्रवर्ती ने 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. हालांकि, ईडन गार्डन्स की पिच पर उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिली है लेकिन उनके ऊपर नजरें होंगी. तो वहीं सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया है. उनकी गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी KKR के लिए गेम-चेंजर हो सकती है.
पंजाब के ये खिलाड़ी दिखा सकते हैं जलवा
PBKS के कप्तान शानदार फॉर्म में हैं. अपने पुराने क्लब KKR के खिलाफ वे बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. चहल ने इस सीजन में 8 विकेट लिए हैं, जिसमें KKR के खिलाफ एक मैच में 4 विकेट शामिल हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी इस मुकाबले में अहम भूमिका रहने वाली है और पंजाब के इन तीन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
KKR और PBKS के बीच अब तक 33 IPL मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें KKR ने 21 और PBKS ने 12 मैच जीते हैं. हालांकि, इस सीजन के पहले मुकाबले में PBKS ने मुल्लांपुर में KKR को 16 रनों से हराया था. उस मुकाबले में PBKS ने 112 रनों का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करके इतिहास रचा था. अगर ओवरऑल आंकड़े को देखें तो कोलकाता का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
और पढ़ें
- IPL की वजह से भारत को हो रहा बड़ा नुकसान! पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग पर उठाए सवाल
- IPL 2025, KKR vs PBKS Playing 11: कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग 11? मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक, देखें सभी डिटेल्स
- IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें KKR Vs PBKS का आज का आईपीएल मैच ऑनलाइन, यहां जानें