AQI

IPL 2025: मुंबई में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए जोस बटलर, देखें वीडियो

IPL 2025: मुंबई के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर मुंबई में गली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सामने आया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच मुंबई की गलियों में एक दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला. गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर जोस बटलर बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आए. इस दौरान बटलर ने लकड़ी की स्टिक को बल्ले की तरह इस्तेमाल किया और बच्चों के साथ जमकर शॉट्स खेले. 

यह पल इतना खास था कि बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था. सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले मुंबई के खिलाफ उन्होंने कप्तान शुभमन गिल 

बच्चों के साथ बटलर का गली क्रिकेट

मुंबई की एक गली में जोस बटलर ने स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर सबका दिल जीत लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बटलर एक साधारण लकड़ी की स्टिक से गेंद को हिट कर रहे हैं. बच्चे हर शॉट पर तालियां बजा रहे थे और हंसी-मजाक का माहौल बन गया. बटलर ने बच्चों के साथ खेलते हुए न सिर्फ उनकी हौसला-अफजाई की, बल्कि उनके साथ दोस्ताना अंदाज में बातचीत भी की. यह पल बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया, जिसे वे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.

गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन

मैदान पर भी जोस बटलर और उनकी टीम गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 3 विकेट से जीत हासिल की. बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम के तहत गुजरात को 19 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य मिला था. कप्तान शुभमन गिल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई को वापसी कराई. इसके बावजूद, गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली.

इस जीत ने गुजरात को प्लेऑफ के और करीब पहुंचा दिया, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर खिसक गई. बटलर ने इस मैच में तेज तर्रार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी, जिसने जीत की नींव रखी.