IPL 2025: 'उनका किसी से झगड़ा हुआ है...', रविचंद्रन अश्विन के ड्रॉप होने पर चौंकाने वाली वजह आई सामने

IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले कुछ समय से नहीं खिला रही है. ऐसे में हरभजन सिंह का दावा है कि अश्विन का किसी के साथ झगड़ा हुआ होगा और इसी वजह से प्लेइंग 11 में नहीं खेल रहे हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार ने पांच बार की चैंपियन टीम के लिए इस सीजन को भुलाने योग्य बना दिया. इस लेख में हम बात करेंगे सीएसके के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के ड्रॉप होने की हैरान करने वाली वजहों के बारे में, जिसमें उनके पूर्व साथी हरभजन सिंह ने एक बड़ा दावा किया है.

सीएसके का इस सीजन प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम ने अपने पहले 10 मैचों में से केवल दो में जीत हासिल की और आठ में हार का सामना करना पड़ा. यह पहली बार है जब सीएसके लगातार दो साल तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करने की रणनीति इस बार टीम के लिए कारगर साबित नहीं हुई. खास तौर पर रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

रविचंद्रन अश्विन का निराशाजनक प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन, जो अपनी फिरकी के लिए मशहूर हैं, इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 7 मैचों में केवल 5 विकेट लिए और उनकी इकोनॉमी रेट 9.29 रही. यह प्रदर्शन उस खिलाड़ी से उम्मीदों से काफी कम था, जिसे सीएसके ने नीलामी में 10 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर खरीदा था. खराब फॉर्म के चलते अश्विन को कई मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया.

हरभजन सिंह का चौंकाने वाला दावा

सीएसके के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अश्विन के ड्रॉप होने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चेन्नई की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं फिर भी अश्विन को बाहर रखने का फैसला समझ से परे है. हरभजन ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, “अगर अश्विन, रविंद्र जडेजा और नूर अहमद की तिकड़ी पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलती, तो सीएसके यह मैच जीत सकती थी.”

हरभजन ने आगे एक बड़ा बयान देते हुए कहा, “10 करोड़ रुपये देकर अश्विन को बेंच पर नहीं बिठाने के लिए खरीदा गया था. मुझे नहीं पता कि वह क्यों नहीं खेल रहे लेकिन ऐसा लगता है कि उनका किसी से झगड़ा हुआ है.”