टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल में आया घमंड! हार्दिक पांड्या से नहीं मिलाया हाथ

Hardik Pandya-Shubman Gill: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 20 रनों से हराया. इस मुकाबले के टॉस के दौरान एक हैरान करने वाला पल देखने को मिला, जब शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

Imran Khan claims
Social Media

Hardik Pandya-Shubman Gill: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के बीच एक अजीब पल ने फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी. क्या वाकई दोनों भारतीय सितारों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है? इस घटना ने सोशल मीडिया पर तमाम अटकलों को हवा दी. 

मैच शुरू होने से पहले टॉस के समय शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने परंपरागत हैंडशेक नहीं किया. यह छोटा-सा पल कैमरे में कैद हो गया और फैंस ने इसे तुरंत भांप लिया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे दोनों के बीच मनमुटाव की निशानी बताया, तो कुछ ने इसे घमंड से जोड़कर देखा. खासकर, जब से शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, तब से कुछ फैंस का मानना है कि उनके व्यवहार में बदलाव आया है. 

हार्दिक पांड्या ने भी जश्न मनाकर दिया जवाब

मैच के दौरान जब शुभमन गिल LBW आउट हुए, तो हार्दिक पांड्या ने खुलकर जश्न मनाया. वे गिल के करीब दौड़ते हुए नजर आए, जिसने फैंस की अटकलों को और हवा दी. गुजरात टाइटंस (GT) उस समय 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. गिल का जल्दी आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका था. हालांकि, हार्दिक का यह जश्न उनकी टीम की रणनीति और जोश का हिस्सा हो सकता है, न कि कोई व्यक्तिगत रंजिश.

मुंबई इंडियंस की शानदार जीत

मुंबई इंडियंस (MI) ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई. MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228-5 का स्कोर बनाया. रोहित शर्मा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो (47), सूर्यकुमार यादव (33), तिलक वर्मा (25) और हार्दिक पांड्या (22) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने 80 और वाशिंगटन सुंदर ने 48 रनों की शानदार पारियां खेलीं, लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके.

शुभमन गिल का बयान

मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, "यह एक शानदार मैच था, हम अंत तक लड़े. आखिरी कुछ ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए. तीन आसान कैच छोड़ना हमारे लिए महंगा साबित हुआ. गेंदबाजों के लिए भी मुश्किल थी, खासकर ओस के कारण विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया था."

India Daily