IPL 2025: बेंगलुरु में गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक, रिटेंशन पॉलिसी समेत लिए जा सकते हैं ये अहम फैसले
IPL 2025: इंडियन प्रीमयिर लीग के 18वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, इस सवाल का जवाब अगले 24 घंटों में मिलने की उम्मीद है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में टीमें कितने खिलाड़ियों की रिटेन कर पाएंगी? जल्द ही इस सवाल का जवाब मिलने वाला है. 28 सितंबर को रिटेंशन नियमों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अगले 24 घंटों में रिटेंशन पॉलिसी से जुड़ी बड़ी खबर आने की उम्मीद है, क्योंकि आज IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है और संभावना है कि आज ही रिटेंशन नियमों का ऐलान हो सकता है.
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक बेंगलुरु की फोर सीजन्स होटल में शनिवार, 28 सितंबर को सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इस मीटिंग को अचानक बुलाया गया है. यह माना जा रहा है कि रिटेंशन से जुड़ा फैसला रविवार को बेंगलुरु में होने वाली जनरल बॉडी की बैठक के बाद सार्वजनिक किया जाएगा.
बैठक में इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला
गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक में खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या के अलावा, मेगा-नीलामी की तारीख और जगह पर भी चर्चा की जाएगी. इस साल के अंत यानी नवंबर में मेगा ऑक्शन हो सकता है. सऊदी अरब भी इस नीलामी की मेजबानी के लिए इच्छुक है और अगर गवर्निंग काउंसिल इसे मंजूरी देती है, तो यह रियाद में हो सकती है.
टीम मालिकों के साथ हो चुकी है चर्चा
बीसीसीआई ने जुलाई के अंत में IPL टीम मालिकों के साथ बैठक की थी, जिसमें रिटेंशन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई थी. उस वक्त टीम मालिकों से फीडबैक भी लिया गया था, जिसके बाद से रिटेंशन पॉलिसी को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था.
कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई 5-6 खिलाड़ियों की संख्या पर सहमत हो सकता है, जिसमें 'राइट टू मैच' (RTM) विकल्प भी शामिल होगा. अब तक IPL में 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सीमा थी, लेकिन इस बार इसमें बदलाव की संभावना जताई जा रही है.