IPL 2025: पंजाब किंग्स का पहली बार आईपीएल विजेता बनने का सपना टूटा! विस्फोटक ऑलराउंडर पूरे सीजन से हुआ बाहर
IPL 2025: पंजाब को आईपीएल 2025 के बीच बड़ा झटका लगा है और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. अब वे इस पूरे सीजन तक खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वे इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने के दावेदार में से एक हैं. हालांकि, इस सीजन के बीच में ही पंजाब को बड़ा झटका लगा है और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. अब मैक्सवेल इस सीजन खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं और पंजाब के लिए ये एक बड़ा झटका है.
बता दें कि पंजाब के लिए वैसे तो मैक्सवेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन वे ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने टीम के लिए मुश्किल स्थितियों में रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी का बल्ला जब भी चलता है, तो अपनी टीम के लिए मैच को एकतरफा कर देते हैं. ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है और मैक्सवेल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि कप्तान श्रेयस अय्यर ने की है.
ग्लेन मैक्सवेल पूरे सीजन से हुए बाहर
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को इससे पहले खेलते हुए चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद स्कैन के बाद उनकी उंगली में गंभीर चोट दिखी और इसी वजह से उन्हें अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. ऐसे में वे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बात की पुष्टि की है कि वे पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. हालांकि, टीम ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
ग्लेन मैक्सवेल पूरे सीजन रहे फ्लॉप
मैक्सवेल आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ मात्र 48 रन बनाए हैं और वे उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके थे. हालांकि, अब वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.
और पढ़ें
- Mary Kom Divorce: 18 साल बाद ओलंपियन बॉक्सर मैरी कॉम ने पति से लिया तलाक, दुनिया के सामने रखा सच
- IPL 2025: पंजाब किंग्स का पहली बार आईपीएल विजेता बनने का सपना टूटा! विस्फोटक ऑलराउंडर पूरे सीजन से हुआ बाहर
- IPL 2025, CSK vs PBKS Live Score Update: चेन्नई को लगा दूसरा झटका, जैंसन ने म्हात्रे को भेजा पवेलियन