Krishna Janmashtami 2025

IPL 2025: पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंची

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया. इस मैच में पंजब के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर इतिहास भी रचा.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया. मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जबकि पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.​ इस जीत के बाद पंजाब प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब उसके 10 मैचों में 13 अंक हो गए हैं. पहले नंबर पर आरसीबी है. 

चेन्नई की ओर से सैम करन ने 47 गेंदों में 88 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली और चेन्नई को 190 रन पर समेट दिया.​

कैसा है प्वाइंट टेबल

पंजाब की जीत के बाद प्वाइंट टेबल का समीकरण बदल गया है. वह दूसरे नंबर पर आ गई है. पहले नंबर पर RCB काबिज है. तीसरे नंबर पर मुंबई चौथे पर गुजरात और पांचवे पर दिल्ली. नंबर 6 पर लखनऊ, 7 पर केकेआर और 8 पर राजस्थान. वहीं, हैदराबाद नंबर 9 तो चेन्नई 10वें नंबर पर है. 

पंजाब की शानदार बल्लेबाजी

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रभसिमरन ने 36 गेंदों में 54 रन बनाए.  श्रेयस अय्यर ने  ने 41 गेंदों पर 72 रनों की दमदार पारी खेली. 

युजवेंद्र चहल की हैट्रिक

युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने मैच का रुख बदल दिया. उनकी गेंदबाजी ने चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में डाल दिया और टीम को 190 रन पर समेटने में मदद की. उन्होंने 3 ओवर 32 रन देकर 4 विकेट लिए. 

India Daily