IPL 2025 में 2026 के लिए तैयारी कर रहे हैं एमएस धोनी! जानें अगले सीजन CSK को कैसे बनाएंगे चैंपियन
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अच्छा खेल नहीं दिखाया है औऱ वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं. हालांकि, एमएस धोनी अपनी खास रणनीति से चेन्नई को अगले सीजन चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को निराश किया है. उन्होंने अब तक इस सीजन सिर्फ तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं और अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि, अब चेन्नई इस साल का इस्तेमाल करके अपना भविष्य सुधार सकती है और टीम की कप्तानी कर रहे एमएस धोनी ऐसा ही कर रहे हैं.
बता दें कि एक आंकड़ा सामने आया है, जिससे ये साफ होता है कि चेन्नई की टीम अगले सीजन की तैयारी कर रही है. सीएसके के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं रहा क्योंकि उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप रही. हालांकि, टीम को कुछ ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जो आने वाले समय में टीम के लिए लगातार कई सालों तक शानदार खेल दिखा सकते हैं.
चेन्नई ने इस सीजन में आजमाए 22 खिलाड़ी
चेन्नई इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और इसी वजह से उन्हें अपनी टीम में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है. टीम के लिए सबसे बड़ा झटका उस समय था, जब सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए. ऐसे में धोनी ने एक बार फिर से टीम की कमान संभाली लेकिन इसके बाद भी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.
इस सीजन सीएसके ने 22 खिलाड़ियों को आजमाया है, जिसमें कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसमें आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल का नाम शामिल है. हालांकि, पटेल ने एक ही मुकाबला खेला है लेकिन अपनी बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया है और ऐसे में ये खिलाड़ी अगले कई सालों तक सीएसके को अपनी सेवाएं दे सकते हैं. बता दें कि इससे पहले चेन्नई ने एक सीजन में सबसे अधिक खिलाड़ी साल 2010 में खिलाए थे, जिसमें 23 प्लेयर्स शामिल थे.
कोलकाता के खिलाफ चेन्नई की जीत
चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में पहली बार ऐसा हुआ था, जब उन्होंने 180 या फिर से उससे अधिक का स्कोर सफलतापूर्वक हासिल किया था. चेन्नई की इस जीत के साथ ही कोलकाता प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है.
Also Read
- IPL 2025: पाकिस्तान से तनाव की वजह से पंजाब-मुंबई मुकाबले को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, धर्मशाला नहीं अब इस वेन्यू पर खेला जाएगा मैच
- IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबले में बारिश बिगाड़ेगी मुकाबले का खेल! जानें कैसी होगी धर्मशाला की पिच
- CSK IPL से बाहर लेकिन बल्लेबाजों के लिए काल बना धोनी का ये गेंदबाज