SIR IND Vs SA

IPL 2025: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने डेब्यू में उड़ाए चौके-छक्के, स्टैंड्स में रोने लगा छोटा भाई-Video

आयुष म्हात्रे जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके छक्के-चौके को देखकर स्टेडियम में बैठा उनके चचेरे भाई को इमोशनल हो गया और रोने लगा.

Social Media
Gyanendra Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांच अपने चरम पर है, और रविवार को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मुकाबले ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 9 विकेट से एकतरफा मात दी, लेकिन सभी की नजरें चेन्नई के 17 वर्षीय युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे पर टिकी रहीं, जिन्होंने अपने डेब्यू में इतिहास रच दिया. आयुष चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन जब आयुष बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. मात्र 15 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.


आयुष म्हात्रे जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके छक्के-चौके को देखकर स्टेडियम में बैठा उनके चचेरे भाई को इमोशनल हो गया और रोने लगा. वह खूशी से झूम रहे था और आंखों में आंसू थे. इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर लिया गया, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 1 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया.  रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली, वही सूर्या ने 30 गेंद में 68 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए.