IPL 2024: आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाना है. इसके लिए RCB की पूरी टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. कोहली का चेन्नई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. फैंस कोहली-कोहली चिल्ली रहे थे. उधर धोनी इस बात से बेखबर चेपॉक स्टेडियम में तैयारी में लगे रहे. वो कुछ खास तैयारी कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई पहुंची. कोहली का यहां भी क्रेज दिखा. एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस विराट-विराट के नारे लगाने लगाने लगे. आरसीबी को 22 मार्च को IPL 2024 का अपना पहला मैच खेलना है. सामने धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी.
The Roar for Virat Kohli and RCB team when they reach Chennai.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 20, 2024
- THE CRAZE OF KING KOHLI & RCB...!!!! 🔥 pic.twitter.com/30NMkx4hdK
धोनी पहले मैच की तैयारी में जुटे हैं. कोहली की टीम को मात देने के लिए वो जमकर पसीना बहा रहे हैं. धोनी अपनी तैयारी ठीक उसी अंदाज में और वही सब करके कर रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वो लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे हैं. हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं. खासकर के बाइड यॉर्कर गेंद को फेस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
MS Dhoni with a helicopter shot in the practice session.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2024
- MSD is preparing hard for the IPL.pic.twitter.com/6YDYRK8QQy
धोनी अपने सिग्नेचर हेलीकॉप्टर शॉट को इस आईपीएल में लॉन्च कर सकते हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में धोनी ये शॉट काफी खेलते थे. धोनी ने ये शॉट टीम के युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर की गेंद पर लगाया. आईपीएल में ये धोनी का आखिरी साल हो सकता है. पिछले सीजन के बाद ये चर्चा चल रही हैं कि इस आईपीएल के बाद वो आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.