menu-icon
India Daily

IPL 2024: धोनी के घर पहुंचे विराट कोहली, माही ने मैदान में उड़ाया हेलीकॉप्टर शॉट, देखें Video

IPL 2024: आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. विराट कोहली की टीम को मात देने के लिए धोनी ने खास तैयारी की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MS Dhoni

IPL 2024:  आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाना है. इसके लिए RCB की पूरी टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. कोहली का चेन्नई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. फैंस कोहली-कोहली चिल्ली रहे थे. उधर धोनी इस बात से बेखबर चेपॉक स्टेडियम में तैयारी में लगे रहे. वो कुछ खास तैयारी कर रहे हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई पहुंची. कोहली का यहां भी क्रेज दिखा. एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस विराट-विराट के नारे लगाने लगाने लगे. आरसीबी को 22 मार्च को IPL 2024 का अपना पहला मैच खेलना है. सामने धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी. 

छक्का उड़ा रहे हैं धोनी

धोनी पहले मैच की तैयारी में जुटे हैं. कोहली की टीम को मात देने के लिए वो जमकर पसीना बहा रहे हैं. धोनी अपनी तैयारी ठीक उसी अंदाज में और वही सब करके कर रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वो लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे हैं. हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं. खासकर के बाइड यॉर्कर गेंद को फेस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

आईपीएल में लॉन्च होगा हेलीकॉप्टर शॉट

धोनी अपने सिग्नेचर हेलीकॉप्टर शॉट को इस आईपीएल में लॉन्च कर सकते हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में धोनी ये शॉट काफी खेलते थे. धोनी ने ये शॉट टीम के युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर की गेंद पर लगाया. आईपीएल में ये धोनी का आखिरी साल हो सकता है. पिछले सीजन के बाद ये चर्चा चल रही हैं कि इस आईपीएल के बाद वो आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.