IPL 2024: 15 मैचों में 200 प्लस, 10 में बने 400 से ज्यादा रन, आखिर क्यों इस सीजन गेंदबाजों को रुला रहे बल्लेबाज?  

IPL 2024: आईपीएल 2024 में गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है. इस बार आखिर ऐसा क्या हुआ है कि 20 ओवरों में 200 रन आसानी से चेज हो रहे हैं. यहां तक की 262 रन तक चेज हो गए. इसके पीछे 2 बड़ी वजह नजर आती हैं.

Bhoopendra Rai
Published :Saturday, 27 April 2024
Updated :27 April 2024, 12:21 PM IST
फॉलो करें:

IPL 2024: आईपीएल 2024 ट्रेंड सेटर सीजन रहा है. यानी इस सीजन सभी टीमें और खिलाड़ी नए रवैए के साथ मैदान में उतरे हैं, जिससे हमें नए-नए रिकॉर्ड दिख रहे हैं. गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है. पिछले कुछ सालों तक आईपीएल में 200 रन बनना जीत की गारंटी माने जाते थे, लेकिन इस सीजन 261 रन तक चेज हो रहे हैं.  इस लीग के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवरों में 262 रन चेज कर सभी को चौंका दिया. 

यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इससे पहले टी20 में कभी इतने रन चेज नहीं हुए थे. मतलब इस सीजन गेंदबाजों की शामत सी आई हुई है. इस सीजन अधिकतर मैचों में 200 और 200 से ज्यादा का स्कोर बन रहा है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह. चलिए जान लेते हैं...

बल्लेबाजों का माइंड सेट बदला

आईपीएल 2024 को बारीकी से ऑब्जर्व करने पर पता चलता है कि इस अधिकतर टीमों का बल्लेबाजों ने अपना माइंड सेट बदला है. अटैकिंग अप्रोच के साथ टीमें आगे बढ़ रही हैं. ओपनर्स खुलकर बैटिंग कर रहे हैं. अधिकतर टीमों ने विस्फोटक बल्लेबाजों को ओपनर बनाया है, जो आते ही बेखौफ बल्लेबाजी करते हैं और पहली गेंद से चौके-छक्के लगा रहे हैं. अगर विकेट जल्दी हो जाता है तो आने वाला नया बैटर बिना देर किए हुए बड़े शॉट लगाता है, जिससे बैटिंग टीम पर दबाव नहीं आता और रनों की बारिश जारी रहती है.

कप्तानों ने फ्री हैंड दिया 

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर को देख लीजिए. इन टीमों के कप्तानों ने अपने ओपनर्स को खुली छूट दे रखी है. यही वजह है कि जब भी इन टीमों के सामने किसी भी गेंदबाज की पिटाई होती है तो वो दबाव में आ जाता है और बल्लेबाज हावी हो जाते हैं, जिसका नतीजा यह होता है कि दूसरे बॉलर भी दबाव में आकर बेअसर हो जाते हैं और बल्लेबाज बोर्ड पर 200 रन लगाते हैं. अधिकतर मैचों में यही माइंडसेट देखने को मिला है.

IPL 2024 में खास प्वाइंट

  • इस सीजन 15 मैच ऐसे रहे, जिनमें 1 टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर किया.
  • आईपीएल के 39, 40, 41 और 42 वें मैच में 200 प्लस का टोटल बना है. 
  • 10 मैच ऐसे हैं, जिनमें दोनों टीमों ने 20 ओवरों में 200 प्लस रन बनाए हैं. 
  • 28 मैच ऐसे रहे, जिनमें दोनों टीमों ने 170-170 प्लस रन किए हैं. 
  • 42 मैचों तक 7 ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 20 प्लस छक्के लगा चुके हैं. 
  • 42 मैचों तक 7 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 30 प्लस चौके लगाए हैं.
  • अब तक 13 ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी-अपनी टीम के लिए 300 प्लस रन बना चुके हैं.

Tags :