Christmas 2025

IPL 2024: RCB ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक मैदान पर शुरू हो गया है. देखें दोनों टींमों की प्लेइंग इलेवन.

India Daily Live

IPL 2024, RCB vs CSK: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो गया है. रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी हुई. इसके बाद पहले मुकाबले के लिए टॉस हो गया है. जिसमें CSK vs RCB आमने सामने हैं. बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई पहले गेंदबाजी करेगी. चेपॉक में ओपनिंग मैच के लिए फैंस भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं.

बेंगलुरु को 16 साल से ट्रॉफी जीतने का इंतजार

चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार की चैंपियन है. जबकि बेंगलुरु पिछले 16 साल से ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रही है. 

ऋतुराज को चेन्नई की कमान

अभी तक धोनी की कप्तानी में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में खेलने उतरेगी. जबकि बेंगलुरु फाफ की कप्तानी में खेलने उतरेगी. 

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज