IPL 2024: इधर खुशी, उधर गम...कमिंस-संजू का ये वीडियो RR फैंस को रुला देगा, आपने देखा क्या?

IPL 2024: आईपीएल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर के बाद का नजारा दिख रहा है. एक तरफ RR के खेमें गम है तो वहीं दूसरी तरफ SRH के खिलाड़ी खुशी से झूम रहे हैं.

Twitter
Bhoopendra Rai

IPL 2024: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें 2 टीमें लड़ती हैं. एक की जीत होती है जबकि दूसरी को हार मिलती है. 24 मई को आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थीं. इस मैच से पहले कहा जा रहा था कि एक बड़ा और रोमांचक मैच होगा, लेकिन पूरे सीजन बढ़िया खेलने वाली राजस्थान इस नॉकआउट गेम में फ्लॉप हो गई, उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से हरा दिया. हैदराबाद द्वारा दिए गए 176 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान 139 रन ही बना पाई. इस हार के बाद टीम स्टाफ के चेहरे मुरझा गए. सभी की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.



आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की टीम ने शुरुआती 4 मैच जीते थे. फिर 5वां मैच हारा. इसके बाद अगले फिर 4 लगातार मुकाबले जीत लिए. पहले हाफ के बाद टीम की हालत खराब हुई और उसने अपने 9 में से 8 मैच जीतने के बाद अगले 4 मैच गंवा दिए. लीग स्टेज का आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. फिर टीम को एलिमिनेटर खेलना पड़ा, जहां आरसीबी के खिलाफ जीत मिली, फिर क्वालीफायर 2 में उसे SRH ने हरा दिया.