IND Vs SA

सुनील गावस्कर के बयान से तिलमिलाए इंजमाम, बोले- 'अपनी जुबान पर काबू रखें'

Champions Trophy 2025: भारत ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, जबकि पाकिस्तान अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहा और कोई भी मैच नहीं जीत सका. इस पर सुनील गावस्कर की टिप्पणी से इंजमाम उल हक असंतुष्ट हुए.

Social Media
Ritu Sharma

Inzamam-Ul-Haq: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने दोनों टीमों के प्रदर्शन के अंतर को लेकर टिप्पणी की थी. गावस्कर ने कहा था कि भारत की 'बी टीम' भी पाकिस्तान को हराने का माद्दा रखती है, जबकि 'सी टीम' को लेकर वह आश्वस्त नहीं हैं. इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गावस्कर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अतीत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचते रहे हैं.

'गावस्कर को आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए'

आपको बता दें कि इंजमाम ने गावस्कर की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा, ''भारत ने मैच जीता, उन्होंने शानदार खेल दिखाया, लेकिन श्री गावस्कर को आंकड़ों पर भी नजर डालनी चाहिए. वह एक बार पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलने से बचने के लिए शारजाह भाग गए थे.'' उन्होंने आगे कहा, ''वह हमसे उम्र में बड़े हैं, हमारे सीनियर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं. लेकिन इस तरह की टिप्पणी करना गलत है. बेशक, आपको अपनी टीम की तारीफ करने का अधिकार है, लेकिन दूसरी टीमों पर इस तरह कटाक्ष करना सही नहीं है.''

'अपनी विरासत को नीचा दिखा रहे हैं गावस्कर'

वहीं इंजमाम ने गावस्कर के बयान को उनकी छवि के लिए नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा, ''उनसे कहिए कि वे आंकड़े देखें, और उन्हें पता चलेगा कि पाकिस्तान कहां खड़ा है. मुझे उनके इस बयान से बहुत दुख हुआ है. वह एक महान क्रिकेटर थे, लेकिन इस तरह की बातों से वह अपनी ही विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्हें अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए.''

जेसन गिलेस्पी ने भी गावस्कर को बताया गलत

बता दें कि गावस्कर के इस बयान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे 'बकवास' करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी रही हैं और इस तरह के बयान खेल की भावना के विपरीत हैं.