IND Vs SA AQI SIR

'सोचा लेकिन कर नहीं पाया..', मोहम्मद शमी क्यों करना चाहते थे सुसाइड? किया चौंकाने वाला खुलासा

Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके थे.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक समय उनके मन में आत्महत्या के विचार आए थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके प्यार और जुनून ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के साथ बातचीत में शमी ने अपनी जिंदगी के इस मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की.

बता दें कि शमी का निजी जीवन विवादों से घिरा रहा है और ऐसे में उन्होंने एक समय पर आत्महत्या करने तक का विचार कर लिया था. हालांकि, वे ऐसा नहीं कर सके और इसको लेकर अब शमी ने खुद खुलासा किया है.

क्रिकेट ने दी नई जिंदगी

मोहम्मद शमी ने बताया कि एक समय उनके दिमाग में आत्महत्या का ख्याल आया था. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा जरूर, लेकिन किया नहीं. शुक्र है, वरना मैं विश्व कप जैसे बड़े मंच से चूक जाता. उस समय मेरे दिमाग में यह विचार आया कि अब जिंदगी खत्म करने का वक्त है. लेकिन फिर मैंने सोचा, जिस क्रिकेट ने मुझे इतना नाम, शोहरत और प्यार दिया, उसे छोड़कर मैं ऐसा कदम कैसे उठा सकता हूं?"

 शमी ने आगे कहा कि क्रिकेट के प्रति उनका प्यार और प्रशंसकों का स्नेह उन्हें याद आया. इसने उन्हें उस अंधेरे से बाहर निकाला. उन्होंने फैसला किया कि वह इस विचार को छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देंगे. शमी की यह बात उनके जुझारूपन और जिंदगी के प्रति सकारात्मक रवैये को दर्शाती है.

निजी जिंदगी की चुनौतियां

शमी की निजी जिंदगी भी पिछले कुछ सालों में काफी उथल-पुथल भरी रही है. उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ उनके रिश्ते में तनाव 2018 में शुरू हुआ, जब हसीन ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. हसीन, जो पहले मॉडल थीं, ने 2014 में शमी से शादी की थी और 2015 में उनकी एक बेटी हुई. लेकिन 2018 में दोनों अलग हो गए. 

हाल ही में, जुलाई 2025 में कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी और बेटी के लिए हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया. इसमें हसीन को 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये मिलेंगे. हसीन ने पहले 7 लाख रुपये प्रतिमाह की मांग की थी. इन सबके बीच शमी ने अपनी परेशानियों को क्रिकेट के मैदान पर नहीं आने दिया.