India vs Japan FIH Olympic Qualifier: पेरिस ओलंपिक नहीं खेल पाएंगी भारतीय महिला हॉकी टीम ,क्वालिफर्स में जापान ने हराया
India vs Japan FIH Olympic Qualifier: भारतीय महिला हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक खेलने का सपना टूट गया है. क्वालिफायर में जापान से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है.
India vs Japan FIH Olympic Qualifier: भारतीय महिला हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक खेलने का सपना टूट गया है. क्वालिफायर में जापान से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है. क्वालिफर्स मुकाबले में जापान के हाथों मिली हार के बाद भारत ने प्वाइंट्स टेबल में 4 नंबर पर फिनिश किया. 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम नंबर 4 पर फिनिश करने में कामयाब रही थी.
भारत-जापान का मैच रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार (19 जनवरी) को खेला गया था. मुकाबले में जापान के लिए इकलौता गोल काना उराता ने खेल के छठे मिनट में किया. उराता ने पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल दागा. भारत की ओर से कई मौके बने लेकिन कोई गोल नहीं कर पाया.
रांची में खेले गए मुकाबले में जापान ने खेल का पहला गोल दागा. उरता काना ने पेनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल कर दिया था. इसके बाद मुकाबले का पहला क्वार्टर खत्म हुआ और भारत 0-1 से पीछे रही. लेकिन दूसरे क्वार्टर में हालात बदले और भारत की लालरेम्सैमी ने पेनाल्टी कॉर्नर जीता, लेकिन जापान की गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में 1-0 से आगे रखा. हाफ टाइम के बाद भी भारत की ओर से कोई गोल नहीं हुआ.
भारतीय टीम अपना पहला मैच अमेरिका से हार गई थी, इसके बाद न्यूजीलैंड और इटली को हराकर अपने पूल में दूसरे स्थान पर रही. सेमीफाइनल में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि अहम मुकाबलों में उसक प्रदर्शन फीका रहा. सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के खिलाफ 3-4 से हार झेलनी पड़ी थी. पेनल्टी शूटआउट में भारत की टीम को हार मिली. अब अहम मैच में भारत को जापान ने हराकर पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया है.