IND vs ENG 3rd T20: सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया झोकेंगी पूरी ताकत, कहां और कब देखें तीसरे T20 मैच की Live Streaming

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच काफी रोमांचक होगा क्योंकि सूर्य कुमार की अगुवाई में भारतीय टीम सीरीज जीतना चाहेगी वहीं इंग्लैंड की टीम भारत के विजयरथ को रोकना चाहेगी.

Social media
Hemraj Singh Chauhan

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. मंगलवार को खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. कोलकाता और चेन्नई में टीम इंडिया ने लगातार दो जीत दर्ज की. टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी लय में दिख रहे हैं.

वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट में वापसी करे और इंडिया के विजयरथ को राजकोट में रोके. तीसरे टी20 की रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीविजन पर लाइव टेलीकॉस्ट कहां देख सकते हैं.

मैच कितने बजे शुरु होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा.

टॉस कब होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच का टॉस 23 जनवरी को खेल शुरू होने से आधे घंटे पहले यानि शाम 6:30 बजे होगा.

मैच कहां देखें:
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच का टीवी पर मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें: 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच की डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
 
भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड.