IND Vs SA

19 सितंबर को अनोखा 'तिहरा शतक' पूरा करेंगे जडेजा? उनसे पहले 5 गेंदबाज ही कर पाए हैं ये कमाल

India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश से बीच अगले महीने यानी सितंबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होना है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा एक महारिकॉर्ड बना सकते हैं. 35 साल के इस धाकड़ ऑलराउंडर के पास टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है. वे अपने करियर में 300 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं.

Twitter
India Daily Live

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया इन दिनों ब्रेक पर हैं. करीब एक महीने ब्रेक लेने के बाद भारतीय टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. कुल 2 टेस्ट होंगे. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जाना है. यह दिन भारत के सीनियर स्पिनर रवींद्र जडेजा के लिए खास हो सकता है, क्योंकि अगर वो यह टेस्ट खेलते हैं तो उनके पास टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे करने का मौका होगा. दूसरा मैच  27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर जडेजा पहले मैच में 300 विकेट पूरे करने से चूकते हैं तो उनके पास दूसरा टेस्ट में यह कमाल करने का मौका होगा.

दरअसल, टेस्ट सीरीज के दो मैच चेन्नई और कानपुर में खेले जाएंगे. इन मैदानों पर स्पिनर्स का दबदबा रहता है. इसलिए माना जा रहा है कि जडेजा यहां रिकॉर्ड की बारिश कर सकते हैं. जड्डू ने भारत के लिए अभी तक 72 टेस्ट मैचों में 294 विकेट हासिल किए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट लेकर वो 300 विकेट का आंकड़ा भी छू सकते हैं. उनसे पहले भारत के 5 गेंदबाज ही यह कमाल कर पाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन - 516 टेस्ट विकेट
3. कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट
4. हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट
5. ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट
6. रवींद्र जडेजा - 294 टेस्ट विकेट

रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर कैसा रहा है?

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के मैच विनर हैं. अब तक टेस्ट में उन्होंने 72 मैच खेले और  294 विकेट निकाले हैं. बल्ले से भी वो 3036 रन बना चुके हैं. वे 13 बार पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं. खास बात ये है कि जडेजा ने 2 बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट्स झटके हैं.