भज्जी ने बताया और कितने साल खेलेंगे रोहित-विराट
India Daily Live
2024/08/13 11:33:39 IST
दलीप ट्रॉफी 2024
टीम इंडिया इन दिनों रेस्ट पर है, लेकिन दलीप ट्रॉफी 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं.
Credit: Twitterरोहित-विराट
भारत को टी20 विश्व कप 2024 जिताने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Credit: Twitter चैंपियंस ट्रॉफी 2025
रोहित-विराट अब सिर्फ वनडे और टेस्ट में दिखेंगे. माना जा रहा है कि दोनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.
Credit: Twitterहरभजन सिंह
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दोनों के फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है.
Credit: Twitterरोहित कब तक खेलेंगे?
रोहित शर्मा को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि हिटमैन अभी आसानी से 2 साल और खेल सकते हैं.
Credit: Twitterविराट कब तक खेलेंगे?
विराट को लेकर भज्जी ने कहा उनकी फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं. वे अगले 5 साल तक खेलते दिख सकते हैं.
Credit: Twitterदोनों में काफी क्रिकेट बाकी है
भज्जी ने कहा 'मेरा मानना है कि विराट और रोहित में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और यह पूरी तरह उन पर निर्भर है कि वे कब तक खेलना चाहते हैं.'
Credit: Twitterटेस्ट में दोनों की जरूरत
भज्जी ने इस बात पर जोर दिया है कि टेस्ट फॉर्मेट में आपको वास्तव में इन दोनों खिलाड़ियों की जरूरत है.
Credit: Twitterरोहित का करियर
रोहित शर्मा ने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था, वे 59 टेस्ट, 265 वनडे और 159 टी20 आई खेल चुके हैं.
Credit: Twitterविराट का करियर
विराट कोहली ने 2010 में डेब्यू किया था, वे अब तक 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टेस्ट खेल चुके हैं.
Credit: Twitter