Eng Vs Ind: रेड्डी को मिला इनाम, पटेल बने VC, 2 साल बाद T20I में इस खिलाड़ी की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ उगलेगा आग
Eng Vs Ind: T20: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में अधिकतर नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
Eng Vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. लगभग दो साल बाद शमी की टी20 में वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव टीम को लीड करेंगे. वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है. बीजीटी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रेड्डी को इनाम मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच खेला था, जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने की वजह से उन्हें टी20 में जगह मिली है.
नए लड़कों से भरी है टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस स्क्वाड में अधिकतर नए लड़कों को मौका दिया गया है. अगर टीम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव, संजू सैसमन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल.
ऋषभ पंत ने भारत के लिए आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था. इस टीम में अधिकतर नए खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय टीम ने ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया है. वहीं, ओपनिंग की बात करें तो एक बार फिर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को छोड़कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
दो साल बाद हुई मोहम्मद शमी की वापसी
मोहम्मद शमी की टी20 इंटरनेशनल में करीब 2 साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेला था. यह मुकाबला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टी20 में मोहम्मद शमी की वापसी होना उनके लिए खुशी की बात है. साथ ही साथ टीम इंडिया के लिए भी क्योंकि टी20 सीरीज के साथ उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी जगह दी जा सकती है.
और पढ़ें
- 14 महीने बाद शमी की टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
- Champions Trophy: टीम इंडिया के ऐलान पर आया नया फरमान, इग्लैंड से खेलने वाली टीम ही जाएगी UAE, जानें क्या है पूरा माजरा
- KL राहुल को राहत नहीं, अजित अगरकर का आ गया बड़ा फरमान, करना होगा ये काम तभी चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा इनाम!