वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद भारत को बड़ा झटका, ICC ने इस कारण ठोका जुर्माना
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया. इस मैच में धीमी ओवर गति के चलते भारत पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया. इस मैच में धीमी ओवर गति के चलते भारत पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने जीता था. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी. हालांकि, भारत ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
एलीट पैनल में शामिल मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना इसलिए लगाया, क्योंकि कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंक पाई थी. आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार, अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं करती है, तो प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है.
राहुल ने गलती और सजा स्वीकार की
कप्तान केएल राहुल ने अपनी गलती और सजा दोनों को स्वीकार कर लिया, जिस वजह से औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. यह मामला मैदानी अंपायर रोड टकर और रोहन पंडित, सैम नोगास्की (तीसरे अंपायर) और जयरमन मदनगोपाल (चौथे अंपायर ) द्वारा रिपोर्ट किया गया था.
रोहित-विराट की शानदार फॉर्म
इस सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार लय में नजर आए. उन्होंने पहले दो मैचों में लगातार शतक लगाए और तीसरे वनडे में नाबाद 65 रन बनाए. पूरी सीरीज में विराट ने 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
इसके अलावा भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने तीन मैचों में दो बार अर्धशतक जमाया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अब दोनों खिलाड़ी जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी.
5 मैचों की टी-20 सीरीज
आपको बता दें कि टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में मंगलवार, 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 7 बजे से होगी, जबकि इसके लिए टॉस 6:30 बजे होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.