एशिया कप के बाद एक बार फिर 'हैंडशेक' विवाद आया सामने, वीडियो में देखें टीम इंडिया के कप्तान ने पाक कैप्टन से नहीं मिलाया हाथ

India vs Pakistan, Asian Youth Games: एशिया कप 2025 और महिला वर्ल्ड कप 2025 के बाद एक बार फिर से हैंडशेक विवाद सामने आया है. भारत के कबड्डी कप्तान ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

Grab From X
Praveen Kumar Mishra

India vs Pakistan, Asian Youth Games: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर एक बार फिर से 'हैंडशेक' विवाद सुर्खियों में है. हाल ही में बहरीन में आयोजित तीसरे एशियाई यूथ गेम्स में कबड्डी के एक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान इशांत राठी ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. यह घटना खेल से ज्यादा चर्चा में रही. हालांकि मैच के बाद दोनों टीमों ने हाथ मिलाया.

20 अक्टूबर को बहरीन में खेले गए इस कबड्डी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 81-26 के भारी अंतर से हराया. हालांकि, मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान इशांत राठी ने पाकिस्तानी कप्तान की ओर बढ़े हाथ को नजरअंदाज कर दिया. पाकिस्तानी कप्तान ने हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन इशांत के रवैये को देखकर उन्होंने अपना हाथ वापस खींच लिया. 

भारत का शानदार प्रदर्शन

भारतीय कबड्डी टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के अलावा भारत ने बांग्लादेश को 83-19 और श्रीलंका को 89-16 से हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी है. सात टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत तीन मैचों में अजेय रहा है और पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है.

पहले भी देखा गया ऐसा रवैया

यह पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर ऐसा कुछ हुआ हो. हाल ही में एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था. इसके अलावा 2025 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद यही रुख अपनाया था.

कबड्डी का नया मंच

एशियाई यूथ गेम्स 2025 में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है, जो इस खेल के लिए एक बड़ा मंच है. इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं और फाइनल मुकाबले 23 अक्टूबर को खेले जाएंगे. भारत की अब तक की अजेय स्ट्रीक ने उसे खिताब का प्रबल दावेदार बना दिया है.