Bigg Boss 19

Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान! जानें कैसे इतिहास में पहली बार होगा ऐसा कारनामा?

Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर इस बात की उम्मीद जगा दी है कि टीम इंडिया और पाक का इस टूर्नामेंट में एक और बार सामना हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इसको लेकर क्या समीकरण बन रहे हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले इस वक्त खेले जा रहे हैं. इस चरण में भारत ने एक तो पाकिस्तान ने दो मुकाबले खेले हैं. पाक टीम को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्हें जीत मिली और इसी के साथ वे फाइनल में जगह बनाने की रेस में बने हुए हैं. इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में खेलती हुई दिखाई दे सकती हैं.

बता दें कि इससे पहले कभी भी एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है. ऐसे में इस बार ऐसा होने की उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान की टीम खिताबी मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दें. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर यह कैसे हो सकता है और इसके लिए क्या समीकरण बन रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान फाइनल में होंगे आमने-सामने

सुपर-4 में भारत ने एक मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला है और उसमें जीत हासिल की है. तो वहीं पाकिस्तान ने अपने 2 में से 1 मुकाबले में जीत हासिल की है और उन्हें अब बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है. तो वहीं भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना करना है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला होने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश और श्रीलंका को हराना होगा. इससे मेन इन ब्लू के 6 अंक हो जाएंगे.

तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी और ऐसे में उनके 4 अंक होंगे. इस तरह से श्रीलंका को सुपर-4 में एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिलेगी और बांग्लादेश के 2 अंक होंगे. ऐसे में भारत 6 अंकों और पाकिस्तान 4 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे. इसके अलावा अगर भारत श्रीलंका या फिर बांग्लादेश के खिलाफ कोई एक मुकाबला हारता है, तो फिर फैसला रन रेट के आधार पर होगा. फिलहाल भारत का नेट रनरेट सुपर-4 में सबसे बेहतर है.

सुपर-4 की अंक तालिका

सुपर-4 में भारत 2 अंकों के साथ 0.689 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम 0.226 पॉइंट्स के साथ 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. तो वहीं बांग्लादेश के भी एक मैचों में 0.121 पॉइंट्स और 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि श्रीलंका के कोई भी अंक नहीं हैं और वे चौथे स्थान पर काबिज हैं.