Independence Day 2025: आजादी के महीने में जब विदेशी सरजमीं पर रचा गया इतिहास, तिरंगे को लहराता देख गर्व से भारतीयों का सीना हुआ चौड़ा
भारत आज यानी शुक्रवार को अपना 79वां स्वतत्रता दिवस मना रहा है. देश के लिए अगस्त का महीना न सिर्फ आजादी का जश्न लेकर आता है, बल्कि खेल जगत में कई गौरवमयी पल की याद दिला देता है.
Independence Day 2025: भारत आज यानी शुक्रवार को 79वां स्वतत्रता दिवस मना रहा है. आज के दिन खिलाड़ियों से लेकर बॉलीवुड सितारे और राजनेता आजादी के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. देश के लिए अगस्त का महीना न सिर्फ आजादी का जश्न लेकर आता है, बल्कि खेल जगत में कई गौरवमयी पल की याद दिला देता है. ये वहीं महीना है जब भारतीय खिलाड़ियों ने वैश्विक मंच पर तिरंगा लहराकर देश का नाम रोशन किया. एथेंस से लेकर पेरिस तक, भारतीय चैंपियनों ने ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. आइए, इन स्वर्णिम क्षणों पर नजर डालें.
अगस्त में दो भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. पहली बार ये मौका 11 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक के दौरान आया, जब अभिनव बिंद्रा ने मेन्स 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता. यह किसी भारतीय खिलाड़ी का इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीतने का पहला मौका था. बिंद्रा ने उस समय कहा था कि, “यह उनके लिए गर्व का पल था, जब विदेशी सरजमीं पर तिरंगा सबसे ऊंचा लहराया.” ठीक इसके 13 साल बाद, 8 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता. यह भारतीय एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक स्वर्ण था. नीरज ने इसे “भारत के लिए ऐतिहासिक पल” करार दिया. इन दोनों मौकों पर राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ की धुन ने विश्व मंच पर भारत की गूंज बढ़ाई.
जब विदेश में दिखा भारतीय शूटर्स और पहलवानों का दमखम
अगस्त में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच रजत पदक जीते. 17 अगस्त 2004 को एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर जीता, जिसने शूटिंग में भारत की पहचान बनाई. इसके बाद, 3 अगस्त 2012 को लंदन ओलंपिक में विजय कुमार ने मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में सिल्वर हासिल किया.उसी ओलंपिक में 12 अगस्त को सुशील कुमार ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में सिल्वर जीता, जो लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. 19 अगस्त 2016 को रियो में पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर जीता. टोक्यो 2020 ओलिम्पिक में 5 अगस्त 2021 को रवि दाहिया ने 57 किग्रा कुश्ती में रजत जीतकर सबको चौंका दिया.
अगस्त की सुनहरी चमक
अब तक अगस्त में 14 कांस्य पदक जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने आजादी के जश्न को दोगुना किया है. 3 अगस्त 1996 को लिएंडर पेस ने टेनिस में कांस्य जीता. 2008 में सुशील कुमार (20 अगस्त, कुश्ती) और विजेंद्र सिंह (22 अगस्त, बॉक्सिंग) ने बीजिंग में कांस्य हासिल किया. लंदन 2012 में सायना नेहवाल (4 अगस्त, बैडमिंटन), मैरी कॉम (8 अगस्त, बॉक्सिंग) और योगेश्वर दत्त (11 अगस्त, कुश्ती) ने कांस्य जीते. रियो 2016 ओलिम्पिक में में साक्षी मलिक ने 17 अगस्त को कुश्ती में कांस्य जीतकर भारत की लाज रखी. टोक्यो 2020 में पीवी सिंधु (1 अगस्त, बैडमिंटन), लवलीना बोर्गोहैन (4 अगस्त, बॉक्सिंग), बजरंग पुनिया (7 अगस्त, कुश्ती) और पुरुष हॉकी टीम (5 अगस्त) ने कांस्य जीता. पेरिस 2024 में स्वप्निल कुसाले (1 अगस्त, शूटिंग), पुरुष हॉकी टीम (8 अगस्त) और अमन सेहरावत (9 अगस्त, कुश्ती) ने कांस्य जीतकर आजादी के अमृत महोत्सव को और सुनहरा बनाया.