Ind W vs SL W: भारतीय टीम करेगी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पहले मैच में चमारी अथापथु की श्रीलंका से भिड़ेगी.

Social Media
Gyanendra Sharma

IND W vs SL W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पहले मैच में चमारी अथापथु की श्रीलंका से भिड़ेगी. इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 153 रनों से करारी हार के बाद, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला चार विकेट से जीतकर विश्व कप से पहले अपनी लय हासिल कर ली. दूसरी ओर, श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच बेनतीजा रहा और दूसरे मैच में अथापट्टू की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला एकदिवसीय मैचों में आमने-सामने के रिकॉर्ड

मैच खेले: 35, भारत जीता: 31, पाकिस्तान जीता: 3, कोई परिणाम नहीं: 1

भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला मैच कहां देखें (लाइव स्ट्रीमिंग)

भारत और श्रीलंका के बीच मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

भारत की अनुमानित XI

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर

श्रीलंका की संभावित XI

 हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, पियमी वत्सला, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, मल्की मदारा

महिला विश्व कप 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.

महिला विश्व कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरथने, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंडिका दासनायका, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसुरिया.