IND W vs AUS W: महिला वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में बुरी तरह से रौंदा

IND W vs AUS W: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और कंगारू टीम ने 8 विकेट के जीत दर्ज की.

@BCCIWomen
Praveen Kumar Mishra

IND W vs AUS W: महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से शुरु होने वाला है. इस वर्ल्ड से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भारत की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं और पहली बार ट्रॉफी जीतने से पहले ये बड़ा झटका है.

बता दें कि टीम इंडिया के पास अपने घर पर ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत की लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेला सकी. ऐसे में इसका नजीता रहा कि टीम इंडिया 281 रन ही बना सकी और उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

भारत की बल्लेबाजी

इस मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की और प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 281 रन ही बना सकी. भारत के लिए प्रतिका रावल ने 64, स्मृति मंधाना ने 58, जबकि हरलीन देवोल ने 54 रनों की पारी खेली.

इन तीनों के अलावा भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. कप्तान हरमनप्रीत 11 रन ही बना सकी और इसी का नतीजा रहा कि टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने सबसे अधिक 2 विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया की जीत

282 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कंगारू टीम के लिए फोबी लिचफील्ड ने 80 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बेथ मूनी ने 74 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली. तो वहीं एनेबल सदरलैंड 51 बॉल पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं.