IND vs WI: करुण नायर को टीम इंडिया से क्यों किया गया बाहर? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताई वजह

Karun Nair: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में स्टार बल्लेबाज करुण नायर को मौका नहीं दिया गया है और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसकी वजह बताई है.

X
Praveen Kumar Mishra

Karun Nair: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की. इस टीम में कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर का नाम शामिल नहीं है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैच खेले थे. बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने करुण नायर को टीम से बाहर करने की वजह साफ की. 

करुण नायर ने लगभग 3000 दिनों के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. करुण ने इन चार मैचों में कुल 205 रन बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था. नंबर 3 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत केवल 25.62 रहा. अगरकर ने कहा कि करुण से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे इसे हासिल करने में नाकाम रहे.

देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका

करुण नायर की जगह चीफ सेलेक्टर ने युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पर भरोसा जताया है. अगरकर ने बताया कि पडिक्कल हाल ही में अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था. इसके अलावा, पडिक्कल पहले भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. अगरकर ने कहा, "हमें लगता है कि इस समय पडिक्कल ज्यादा बेहतर विकल्प हैं."

अजीत अगरकर ने बताया कारण

मीडिया से बातचीत के दौरान अजीत अगरकर ने साफ किया कि हर खिलाड़ी को लंबा मौका देना संभव नहीं होता. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी को 15-20 टेस्ट खेलने का मौका मिले लेकिन दुर्भाग्य से यह हमेशा संभव नहीं होता. करुण ने चार टेस्ट खेले लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा हम चाहते थे." 

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन जगदीशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.