IND vs WI: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें किस अनचाही लिस्ट में हुए शामिल?
IND vs WI 1st Test, Shubman Gill: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उनके नाम पर यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान दर्ज हुआ.
IND vs WI 1st Test, Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तानों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है और गिल एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए संस्करण की शुरुआत इंग्लैंड के पिछले दौरे से ही हो चुकी है. उस दौरे पर भारत ने 2-2 से सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया था और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया मुकाबला कर रही है. इस सीरीज को गिल की अगुवाई वाली टीम 2-0 से अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि विंडीज एक कमजोर टीम दिखाई दे रही है.
शुभमन गिल के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसी के साथ गिल के नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे कप्तान के तौर पर अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में से 6 टॉस हार गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड किसी भी कप्तान के नाम पर दर्ज नहीं हुआ है.
गिल से पहले अगर वर्ल्ड में बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टॉम लैथम के नाम पर भी दर्ज है. लैथम कप्तान के तौर पर अपने पहले 6 टॉस हार गए थे. तो वहीं सबसे अधिक बार कप्तानी के डेब्यू से टॉस हारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान बेवन कॉन्गडन के नाम पर दर्ज है. वे लगातार 7 टॉस हारे थे.
कुलदीप यादव की टेस्ट क्रिकेट में वापसी
स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2024 में खेला था और उसके बाद खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में लगभग एक साल बाद उनकी प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. इससे पहले वे इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांक, वेस्टइंडीज के खिलाफ वे वापसी कर चुके हैं.
और पढ़ें
- IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डाइव लगाते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देखने के बाद भी यकीन कर पाना होगा मुश्किल
- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान एंडी पाइक्रॉफ्ट का नाम लेकर रवि शास्त्री ने पाकिस्तान से ले लिए मजे!
- ILT20 में रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिला कोई भी खरीदरार, जानें किसी भी टीम ने क्यों नहीं लगाई स्टार स्पिनर पर बोली?