'चोकली...चोकली', विराट के मजे लूट ले गए फैंस, कोहली ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वो टीम से जुड़ चुके हैं. 2 अगस्त को पहला वनडे होना है, जिसमें किंग कोहली बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद कोहली पहली बार मैदान पर नजर आएंगे. इससे पहले कुछ फैंस ने नेट प्रैक्टिस के दौरान मजे ले लिए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Twitter
India Daily Live

Virat Kohli: 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है. इसके लिए सभी खिलाड़ी कोलंबो पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 के बाद एक्शन में नजर आएंगे. यह दोनों दिग्गज प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहा रहे हैं. 31 जुलाई को विराट कोहली जब एक कमरे में प्रैक्टिस कर रहे थे तभी वहां मौजूद कुछ फैंस ने उनके मजे ले लिए. विराट के सामने चोकली...चोकली...चोलकी के नारे लगाए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

दरअसल, विराट कोहली सोमवार की सुबह श्रीलंका पहुंचे हैं. पहला अभ्यास सत्र कोलंबो में बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, पूर्व भारतीय कप्तान ने मंगलवार को टी20 विश्व कप फाइनल के बाद अपना पहला नेट सत्र खेला. हालांकि अभ्यास से आधिकारिक वीडियो क्लिप अभी तक बीसीसीआई द्वारा साझा नहीं की गई हैं, लेकिन प्रशंसकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए कुछ वीडियो और 'एक्स' पर अपलोड किए गए, जिनमें विराट कोहली गेंद को अच्छी तरह से कनेक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विराट हुए नाराज?

जब विराट कोहली एक कमरे में शैडो बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे तभी एक प्रशंसक ने उन्हें 'चोकली' कहकर पुकारा, फिर बार-बार 'चोकली-चोकली' के नारे लगाए, जिसने तुरंत कोहली का ध्यान खींचा. कोहली गुस्से में नारे लगाने वालों की तरफ देखते हैं. कोहली देखकर लगता है कि वो खुश नहीं थे.



'चोकली' का मतलब क्या है?

दरअसल, चोकली शब्द एक तरह से निंदा करने वाला शब्द है, जो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स विराट के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये कोहली की उस धारणा से उपजा है, जिसमें विराट कोहली भारत के लिए बड़े नॉकआउट मैचों में विफल रहते हैं. पहली बार ये शब्द 2019 के वनडे विश्व कप में सामने आया था, जब कोहली 1 रन पर आउट हो गए थे.  यह तीसरी बार था जब कोहली ICC नॉकआउट गेम में 1 रन पर आउट हुए थे. उससे पहले कोहली  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 विश्व कप सेमीफाइनल और पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी इसी स्कोर पर आउट हुए थे.

पिछले एक महीने में विराट कोहली क्या कर रहे थे?

टी20 विश्व कप 2024 में टीम को चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली पिछले एक महीने लंदन में थे. वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका और अकाय के साथ वक्त बिता रहे थे. हाल में उन्हें वहां कीर्तन में भाग लेते हुए देखा गया था. विराट 19 नवंबर को 2023 विश्व कप फाइनल के बाद अपना पहला 50 ओवर का मैच खेलने उतरेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जिन्होंने 2008 में भारत के लिए डेब्यू के बाद अब तक लंका के खिलाफ 35 वनडे में 63.26 की औसत और 10 शतकों के साथ 2595 रन बनाए हैं.