IND vs SA: भारतीय टीम ने रांची में आखिरी बार कब खेला कोई वनडे मैच? क्या रहा था मुकाबले का नतीजा
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम रांची में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. आइए जानते हैं कि आखिरी बर जब टीम इंडिया ने इस मैदान पर मुकाबला खेला था, तो नतीजा क्या रहा था.
रांची: 30 नवंबर 2025 को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद भारतीय टीम दबाव में है.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हुई है. ऐसे में रांची की यादें भारतीय फैंस के लिए थोड़ी राहत देने वाली हो सकती हैं क्योंकि इस मैदान पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी वनडे में हराया था.
रांची में भारत का आखिरी वनडे कब और किसके खिलाफ था?
भारतीय टीम ने रांची में अपना आखिरी वनडे मैच 9 अक्टूबर 2022 को खेला था. यह मुकाबला भी दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ था. उस समय नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी आराम पर थे और टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में थी. यह मैच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला था.
मैच में क्या हुआ था?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे. रीजा हेंड्रिक्स ने 74 और एडन मार्करम ने 79 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. दोनों के बीच मध्य ओवरों में अच्छी साझेदारी बनी थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया.
मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए. उनके अलावा शाहबाज अहमद और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट चटकाया. दक्षिण अफ्रीका के बड़े बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने अच्छे से बांधकर रखा.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने खेली यादगार पारियां
279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. शिखर धवन 13 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. 48 रन पर 2 विकेट गिरने से लग रहा था कि भारत मुश्किल में है. हालांकि, इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिखाया.
अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे ईशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली. वे सिर्फ 7 रन से अपने पहले वनडे शतक से चूक गए. दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने बेहद संयम के साथ 111 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की शानदार साझेदारी की. भारत ने 45.5 ओवर में ही 7 विकेट से यह मैच जीत लिया था.
रांची में भारत का रिकॉर्ड
रांची में अब तक भारत ने कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत और 3 में हार मिली है. न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को हराया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र वनडे में भारत को जीत मिली है.
और पढ़ें
- IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका की रांची में होगी भिड़ंत, रोहित-विराट की वापसी पर फ्री में कैसे देखें मुकाबला?
- पंत या गायकवाड़! साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में किसे मिलेगा मौका? जानें कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
- 'जब वे खेलते हैं तो...,' रांची में होने वाले वनडे मैच से पहले टेम्बा बवुमा में दिखा रोहित-विराट का खौफ