IND vs SA: 'धोनी लैंड' में विराट कोहली का 'तूफानी' सिक्स, वीडियो में देखें कैसे पूरा स्टेडियम हो जाएगा हैरान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में जारी है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 2 छक्के जड़े.
रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी.
भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. इसके बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया ने जायसवाल के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद कोहली मैदान पर उतरे.
विराट कोहली ने जड़ा छक्का
विराट कोहली ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने 2 छक्के लगाए, जो आमतौर पर विराट को करते हुए नहीं देखा जाता है. इस मुकाबले में उन्होंने मैदान के सामने पहला शानदार छक्का लगाया.
विराट ने पहला छक्का साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर के खिलाफ जड़ा. इसके बाद उन्होंने ओट्टीनल बार्टमैन को आड़े हाथों लिया और ड्राइव करते हुए ऑफ साइड पर शानदार छक्का लगाया.
यहां पर देखें विराट कोहली के छक्के वीडियो-
ऑस्ट्रेलिया से फॉर्म बरकरार
कोहली ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. कोहली ने उसी फॉर्म को रांची में भी जारी रखा है और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा साझेदारी रांची में जारी है. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. तो वहीं टीम इंडिया ने 100 से अधिक रन भी बना लिए हैं. इस खबर के लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं.
भारत की पहले बल्लेबाजी
बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया वनडे में लगातार 19वां टॉस हारी है और इससे पहले भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कोई टॉस अपने नाम किया था.
दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.