IND vs SA: 'मैं ऑउट ऑफ फॉर्म नहीं बस...,' लगातार खराब प्रदर्शन पर सूर्यकुमार यादव ने दिया हैरान करने वाला बयान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.
धर्मशाला: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भी उनके बल्ले से बड़े स्कोर नहीं निकल रहे.
ऐसे में तीसरे मैच में जीत के बाद उन्होंने अपने फॉर्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो हर किसी को चौंकाने वाला लगा. सूर्या ने साफ कहा कि वे फॉर्म से बाहर नहीं हैं सिर्फ रन नहीं बन पा रहे हैं.
धर्मशाला में भारत की शानदार वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने शानदार शुरुआत की थी. कटक में पहले मैच को 101 रनों के बड़े अंतर से जीतकर टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई. हालांकि, दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार जवाब दिया और 51 रनों से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.
भारत ने जीता तीसरा मुकाबला
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की. ठंडे मौसम और ओस भरी पिच पर भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 117 रनों पर रोक दिया. इसके जवाब में भारत ने लक्ष्य को 7 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया. अब सीरीज में भारत 2-1 से आगे है.
टीम की जीत पर सूर्या का फोकस
मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'क्रिकेट आपको बहुत कुछ सिखाता है. सीरीज में हार के बाद वापसी करना ही असली परीक्षा होती है. पिछले मैच की हार से टीम ने काफी सबक लिया. गेंदबाजों ने मीटिंग की और बेसिक चीजों पर वापस लौटे. जो काम कटक में किया था, वही यहां दोहराया और नतीजा सामने है.'
सूर्या का फॉर्म पर चौंकाने वाला बयान
इस मैच में खुद सूर्यकुमार सिर्फ 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. सीरीज के तीनों मैचों में उनके स्कोर कम रहे हैं. पूरे 2025 में उनका प्रदर्शन औसत से काफी नीचे रहा है. कई पारियों में वे जल्दी आउट हो जा रहे हैं. फैंस और विशेषज्ञ उनके फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं.
हालांकि, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्या ने अपने फॉर्म को लेकर साफ कहा, 'मैं नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. जो चीजें मेरे नियंत्रण में हैं उन्हें पूरा कर रहा हूं. जब रन बनाने का समय आएगा, तो रन जरूर बनेंगे. हां मैं रनों की तलाश में हूं लेकिन फॉर्म से बाहर नहीं हूं. बस रन नहीं बन पा रहे हैं."