IND vs SA: चोट के बाद पूरी तरह फिट होकर लौटे शुभमन गिल, टी20 सीरीज से पहले टीम के साथ आए नजर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. उन्होंने टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को ज्वॉइन कर लिया है और वे पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर और टेस्ट-वनडे कप्तान शुभमन गिल लंबी चोट के बाद पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें ने टीम बस में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले गिल की वापसी टीम के लिए बड़ी राहत की खबर है. गिल चोट की वजह से ही वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे.
चोट से लेकर रिहैब तक का सफर
शुभमन गिल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी. एक शॉट खेलते समय उन्हें यह चोट लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
अगले दिन डिस्चार्ज होने के बावजूद परेशानी बनी रही, जिसके कारण वे बाकी टेस्ट मैच और पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए. चोट के बाद गिल को बैंगलोर स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भर्ती कराया गया. वहां उन्होंने कई हफ्तों तक बैटिंग प्रैक्टिस, फील्डिंग ड्रिल और फिजिकल कंडीशनिंग का पूरा कोर्स किया.
टीम बस में वायरल हुई तस्वीर
7 दिसंबर को शुभमन गिल टीम के साथ दिखे और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में वे टी20 ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के बगल में टीम बस में बैठे नजर आए. दोनों खिलाड़ी हंसते-बतियाते दिखे, जिससे साफ था कि गिल पूरी तरह स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.
यहां पर देखें वीडियो-
टीम के लिए कितनी अहम है गिल की वापसी?
गिल की गैरमौजूदगी में भारत को टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की करारी हार झेलनी पड़ी थी. यह दक्षिण अफ्रीका की साल 2000 के बाद भारत में दूसरी टेस्ट सीरीज जीत थी. वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की लेकिन गिल की कमी ऊपरी क्रम में साफ महसूस की गई.
अब टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारा है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. गिल की वापसी से बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है और टीम लगातार जीत के क्रम को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.
और पढ़ें
- रोहित-विराट को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए गंभीर-अगरकर ने किया मजूबर! BCCI ने खोला बड़ा राज
- शाकिब अल हसन ने जानबूझकर की थी अवैध एक्शन के साथ गेंदबाजी, किया चौंकाने वाला खुलासा
- WTC 2025-27: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज का दूसरा टेस्ट जीतकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, जानें भारत-पाकिस्तान में कौन है टॉप पर?