नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
टीम इंडिया इस मुकाबले में एक बार फिर से टॉस हार गई. बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत की टीम टॉस नहीं जीत पा रही है. इससे पहले हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टी20 और वनडे सीरीज में भी यही देखने को मिला था. ऐसे में अब इसको लेकर कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है.
टॉस के वक्त ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मैं WTC फाइनल में ही टॉस जीत पाऊँगा. यह एक अच्छी पिच लग रही है. उम्मीद है कि हमें शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिलेगा और हमारे गेंदबाजों से उम्मीद है कि हम उसे भुना पाएँगे. ड्रेसिंग रूम काफी शानदार है."
गिल ने आगे कहा, "टेस्ट टीम काफी भूखी है और जब भी हम मैदान पर उतरते हैं, अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित रहते हैं. ये दोनों टेस्ट मैच हमारे लिए बहुत अहम हैं और हम पहले की तरह ही भूखे हैं. यह एक अच्छी पिच लग रही है. पहले दिन या कुछ दिनों तक यह एक अच्छी पिच रहेगी और फिर उम्मीद है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, हमें कुछ टर्न मिलेगा."
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been asked to bowl first in Kolkata.
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/St1ygiQWwt
भारत ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं. चोटिल ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है, वे इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
तो वहीं अक्षर पटेल को लंबे समय से मौका नहीं मिल रहा था और इस मुकाबले में उन्हें शामिल किया गया है. पटेल को साई सुदर्शन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
एडन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज.