IND VS SA: रोहित शर्मा ने वनडे में रचा इतिहास, 352वां सिक्स लगाकर तोड़ दिया पाकिस्तान का घमंड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित ने शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में जारी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

रोहित ने वनडे क्रिकेट में इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने इस मुकाबले में लगातार 3 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 350 छक्के पूरे किए और फिर अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया.

रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

रोहित इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. जायसवाल जल्दी ऑउट हो गए लेकिन रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की और विराट कोहली के साथ पार्टनरशिप शुरु कर दी.

इसके बाद रोहित ने अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की और इसके बाद एक और छक्का लगाया. इसी के साथ रोहित वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम पर अब 352 छक्के हो गए हैं.

3 छक्के दूर थे रोहित शर्मा

रोहित ने रांची में खेलने से पहले 349 छक्के लगाए थे. ऐसे में उन्हें अफरीदी को पछाड़ने के लिए 3 छक्कों की जरूरत थी. रोहित ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाते हुए 3 छक्के लगाए और इसी के साथ अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. अफरीदी के वनडे क्रिकेट में 351 छक्के थे.

रोहित शर्मा ने लगाई लगातार तीसरी फिफ्टी

रोहित शर्मा ने इसी के साथ वनडे क्रिकेट में लगातार तीसरी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. रोहित ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था. इसके बाद तीसरे मुकाबले में रोहित ने शतकीय पारी खेली थी. अब हिटमैन ने इस मैच में भी हॉफ सेंचुरी जड़ी है.

रोहित शर्मा ने खेली 57 रनों की पारी

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन शतक बनाने से चूक गए. रोहित ने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी जड़ी है.