IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार का विलेन कौन? कप्तान ऋषभ पंत ने किस पर फोड़ा शर्मनाक हार का ठीकरा

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब कप्तान ऋषभ पंत ने हार का कारण बताया है.

X
Praveen Kumar Mishra

गुवाहाटी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इस मैच में 408 रनों से हार मिली और सीरीज में भी क्लीन स्वीप हो गया.

इस हार के साथ भारत को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि भारत को हार क्यों मिली?

549 रनों का टीम इंडिया को मिला था टारगेट

भारत को इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 549 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 140 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत को 408 रनों से हार मिली और ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है.

कप्तान ऋषभ पंत ने बताया हार का कारण

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए पंत ने कहा, "इस तरह का प्रदर्शन का निराश करने वाला है. एक टीम के तौर पर हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. हमें साउथ अफ्रीका को इसका क्रेडिट देना होगा कि उन्होंने इस तरह का शानदार प्रदर्शन किया. हमें इससे सीख लेने और एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा."

पंत ने आगे कहा, "भविष्य में हमें अपनी मानसिकता स्पष्ट करनी होगी और प्रदर्शन में सुधार करना होगा. साउथ अफ्रीका ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला है और यही कारण है कि हमें सीरीज गंवानी पड़ी है. हमें अपने सकारात्मक योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है."

भारत का घर में क्लीन स्वीप

भारतीय टीम को अपने घर में ये तीसरा मौका है, जब किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने ही भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था.

इसके अलावा पिछले साल यानी 2024 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी. अब एक बार फिर से प्रोटियाज ने ही क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.