Year Ender 2025 SIR

IND vs SA: मुल्लांपुर में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी जंग! रोमांचक मुकाबले का फ्री में ऐसे उठाएं लुत्फ

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम मुल्लांपुर में एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दूसरे मुकाबले को आप फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.

BCCI
Praveen Kumar Mishra

मुल्लांपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया और प्रोटीज टीम 11 दिसंबर यानी आज ही एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं.

इस सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाने हैं और पहला मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों से जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी.

पहले मुकाबले का हाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 176 रनों की जरूरत थी.

इसके जवाब में अफ्रीकी टीम मात्र 74 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने इस मुकाबले को 101 रनों से अपने नाम कर लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.

कब और कहां खेला जाएगा दूसरा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच गुरुवार, 11 दिसंबर यानी आज ही खेला जाना है. ये मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होने वाली है. तो वहीं इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा.

कहां पर होगा दूसरे मुकाबले का टेलीकास्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

भारत-साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. अगर इस मुकाबले को आप मोबाईल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो इसकी ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

फ्री में कैसे देख पाएंगें मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच को आप फ्री में भी लाइव देख सकते हैं. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. ऐसे में आप यहां पर इस मुकाबले का लाइव फ्री में देख सकते हैं. तो वहीं मोबाईल पर आपको मुकाबला देखने के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.