T20 World Cup 2026

IND vs SA: कुलदीप यादव ने किया बड़ा कमाल, युजवेंद्र चहल और शेन वॉर्न को छोड़ दिया पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने युजवेंद्र चहल और शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है.

X
Praveen Kumar Mishra

रांची: भारतीय टीम ने रांची में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव. 

कुलदीप ने अपने 10 ओवरों में 68 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कुलदीप ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई थी.

कुलदीप का शानदार स्पेल और तीन बड़े विकेट

मैच में साउथ अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की थी लेकिन कुलदीप ने बीच के ओवरों में कमाल कर दिखाया. उन्होंने पहले टोनी डी ज़ोरज़ी को आउट किया. इसके बाद 34वें ओवर में तो कुलदीप का जादू पूरी तरह चला. 

कुलदीप ने सिर्फ तीन गेंदों के अंदर मार्को जैंसन (70 रन) और मैथ्यू ब्रीट्जके (72 रन) को पवेलियन भेज दिया. इन दोनों की साझेदारी टीम को मैच में वापस ला रही थी लेकिन कुलदीप ने उस साझेदारी को तोड़कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नया रिकॉर्ड

रांची में 4 विकेट लेते ही कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 बार ऐसा किया है. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके साथी युजवेंद्र चहल और ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के पास था. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए थे. कुलदीप ने अब दोनों को पीछे छोड़ दिया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 5 बार
  • वकार यूनिस (पाकिस्तान) - 5 बार
  • कुलदीप यादव (भारत) - 4 बार
  • लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 4 बार
  • युजवेंद्र चहल (भारत) - 3 बार
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 3 बार

मैच का क्या रहा हाल?

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की शानदार 135 रनों की पारी की बदौलत 349 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ब्रीट्जके (72), जैंसन (70) और कोर्बिन बॉश (67) की पारियों के बावजूद 332 रन ही बना सकी.