IND vs SA: टीम इंडिया पहले T20 में इस धाकड़ बल्लेबाज को दे सकती है डेब्यू का मौका, स्टार ऑलराउंडर की होगी वापसी!
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से 4 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. भारतीय टीम की ओर से रमनदीप सिंह का डेब्यू हो सकता है. आइए जानते हैं कि पहले मुकाबले के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11 कैसे हो सकती है.
IND vs SA: शुक्रवार को डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम एक नई शुरुआत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी. पिछली बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था, जहां भारत ने आखिरी ओवरों में बाजी पलटकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 8 नंवबर होने वाले पहले टी20 मुकाबले में रनों का अंबार लग सकता है.
पिछले घरेलू टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन का विशाल स्कोर बनाकर भारत ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया था. वहीं साउथ अफ्रीका इस समय टी20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रही है. हाल ही में वेस्टइंडीज के हाथों 3-0 से हार और आयरलैंड के खिलाफ 1-1 की बराबरी से उनकी कमजोरिया उभरकर सामने आई हैं.
रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू
भारतीय टीम में नए चेहरे रमनदीप सिंह को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है. ऑलराउंडर रमनदीप टीम में बैलेंस बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. वहीं, अक्षर पटेल, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं पा सके थे, उन्हें भी इस टी20 मुकाबले में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
अक्षर पटेल की वापसी
वहीं, इस सीरीज में अक्षर पटेली की वापसी हुई है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया था. पहले मुकाबले में वह प्लेइंग 11 में दिख सकते हैं. तिलक वर्मा के पास इस मुकाबले में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. वह बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल थे लेकिन खेल नहीं सके. उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए की कप्तानी भी की, पर प्रदर्शन सामान्य ही रहा. वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम इस साल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी इस सीरीज में कोशिश रहेगी कि वह अपने प्रदर्शन को सुधार सकें और टीम को मज़बूती दे सकें.
पिच और मौसम का मिजाज
डरबन की यह पिच हाई-स्कोरिंग रही है, जहाँ पहली पारी का औसत स्कोर 184 रन है. हालांकि बारिश की 40% संभावना भी जताई गई है, जिससे खेल में बाधा आ सकती है.
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11 : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकलटन (विकेटकीपर), एडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन/जेराल्ड कोएत्जी, ऐंडिले सिमेलाने, एन्काबयोम्जी पीटर, केशव महाराज, ऑटनील बार्टमैन