IND vs SA 3rd T20I: तिलक वर्मा ने ठोकी सेंचुरी, सूर्यकुमार यादव के नंबर पर बल्लेबाजी करके रच दिया इतिहास
IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण आफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार किया.
IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण आफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार किया. पहली पारी समाप्त हो चुकी है. तिलक वर्मा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इस नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आते हैं. लेकिन आज के मुकाबले में तिलक को प्रमोट करके नंबर तीन पर भेजा गया. इस मौके का फायदा उठाकर उन्होंने शतक जड़ दिया. यह तिलक वर्मा का पहला टी 20 शतक है.
इसके अलावा टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने 18, रमनदीप सिंह ने 15 और रिंकू सिंह ने 8 रन बनाए. भारतीय टीम ने एक बार फिर से 200 के ऊपर का स्कोर बना दिया है. बल्लेबाजो ने तो अपना काम कर दिया है. अब गेंदबाजों की बारी है.
एंडिले सिमेलाने और केशव ने लिए दो-दो विकेट
मेजबान टीम के लिए एंडिले सिमेलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मार्को जानसन ने एक विकेट लिया. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.