IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण आफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार किया. पहली पारी समाप्त हो चुकी है. तिलक वर्मा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इस नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आते हैं. लेकिन आज के मुकाबले में तिलक को प्रमोट करके नंबर तीन पर भेजा गया. इस मौके का फायदा उठाकर उन्होंने शतक जड़ दिया. यह तिलक वर्मा का पहला टी 20 शतक है.
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
A power-packed unbeaten TON from Tilak Varma 💪
A quickfire half-century from Abhishek Sharma ⚡️#TeamIndia post 219/6 on the board 👏
Over to our bowlers now 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/JBwOUCgZx8 #SAvIND | @TilakV9 | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/iUNnLLs9w0
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए है. पारी की शुरुआती अच्छी नहीं रही. संजू सैमसन पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर चलते बने. हालांकि, इसके बाद बैटींग करने आए तिलक वर्मा ने तहलका मचा दिया. उन्होंने 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बना डाले. तिलक ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए. उनके साथ अभिषेष शर्मा ने भी 25 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.
Thunderstruck ❌
— JioCinema (@JioCinema) November 13, 2024
Tilak-struck 💯
A superb maiden century for the stylish #TeamIndia southpaw! 🙌
Catch LIVE action from the 3rd #SAvIND T20I on #JioCinema, #Sports18, and #ColorsCineplex! 👈#JioCinemaSports #TilakVarma pic.twitter.com/L7MEfEPyY8
इसके अलावा टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने 18, रमनदीप सिंह ने 15 और रिंकू सिंह ने 8 रन बनाए. भारतीय टीम ने एक बार फिर से 200 के ऊपर का स्कोर बना दिया है. बल्लेबाजो ने तो अपना काम कर दिया है. अब गेंदबाजों की बारी है.
मेजबान टीम के लिए एंडिले सिमेलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मार्को जानसन ने एक विकेट लिया. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.