IND vs SA 1st T20: बारिश में धुला पहला मैच, जानें कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला?

IND vs SA 1st T20: बारिश के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच रद्द हो गया है. डरबन में मुकाबले से पहले ही बारिश होने लगी और टॉस तक नहीं हो सका. 

Imran Khan claims

IND vs SA 1st T20: बारिश के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच रद्द हो गया है. डरबन में मुकाबले से पहले ही बारिश होने लगी और टॉस तक नहीं हो सका. आखिरकार मैच रद्द करना पड़ा. मैदान की हालत को देखते हुए अंरायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया. 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को पोर्ट एजिजाबेथ में खेला जाएगा.

डरबन के इस मैच का भारतीय फैंस को काफी इंतजार था.16 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम इस मैदान पर टी20 मैच खेलने आई थी. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इस मैदान पर 4 मैच खेले थे और चारों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद यहां भारत ने कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला. टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक 61 मुकाबले अलग-अलग कारणों से रद्द हुए हैं।

सूर्यकुमार यादव टी20 के कप्तान

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की 3 टी20 मैचों की सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं. वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल और टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे. अब 12 दिसंबर को दूसरा टी20 और 14 दिसंबर को तीसरा टी20 खेला जाएगा. 

India Daily